Chandigarh News: कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई की है दोहरी मार पड़ रही है.
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए किरण चौधरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि डींगे हांकना बंद करो सरकार, बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई की है दोहरी मार. 6 साल में 77 लाख रोजगार घट गए. महंगाई बीते 15 महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. सब्जी, खाने का तेल, चीनी और दाल से लेकर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. बावजूद इसके सरकार डींगें हांकना बंद नहीं कर रही.
‘क्या यहीं दिन देखने के लिए चुनी सरकार’
किरण चौधरी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि क्या देश की जनता ने यही दिन देखने के लिए इस सरकार को चुना था? बीते 9 सालों से लोग परेशान हैं और सरकार महज अनावश्यक मुद्दों की बातें कर ध्यान भटकाए हुए है.
‘हरियाणा के खिलाड़ी दूसरे राज्य में नौकरी के लिए मजबूर’
वहीं किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियो को नौकरी ना देने का आरोप भी लगाया गया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी मजबूरन दूसरे राज्यों में नौकरी करने को मजबूर हैं. ये है हरियाणा प्रदेश की खेल नीति, ये है सरकार का असली चेहरा, ये है खिलाडि़यों का सम्मान. पदकों की झड़ी लगाकर प्रदेश का मान बढ़ाने वाले 13 खिलाडि़यों ने यूपी में ज्वाइन किया है. क्या इस तरह बढ़ेगा खिलाडि़यों का जज्बा?
‘रोजगार में “फिसड्डी प्रदेश” बना दिया’
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री जी की ‘युवा विरोधी नीतियों’ से तंग आकर हरियाणा के खिलाड़ी दूसरे प्रदेश में नौकरी करने को मजबूर हैं. हरियाणा के वो युवा जिन्होंने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने राज्य को पदकों से विभूषित किया, दिन रात एक करके मेहनत करते रहे ताकि प्रदेश का नाम रौशन कर सकें लेकिन हरियाणा सरकार ने न तो नौकरी दी, न सुविधाएं एवं न ही अवसर. जिससे तंग आकर होनहार खिलाड़ी प्रदेश छोड़ रहे हैं, खट्टर साहब ने हरियाणा को रोजगार में “फिसड्डी प्रदेश” बना दिया.