Delhi G20 Summit 2023 Live Updates: दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह G20 का आज दिल्ली में सम्मेलन होने जा रहे हैं. भारत की अध्यक्षता में G20 सम्मेलन का जो आयोजन दुनिया देख रही है, उससे पूरे विश्व में भारत का रुतबा विश्व-गुरु के तौर पर बढ़ा है. भारत ने जी20 सम्मेलन के जरिये पूरी दुनिया को एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के वसुधैव कुटुम्बकम् का वो मंत्र दिया है जिसका विश्व की महाशक्तियां दिल खोलकर स्वागत कर रही हैं.
WATCH LIVE
दिल्ली में अगले दो दिनों तक दुनिया के सुपर पावर महामंथन करेंगे. G20 की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से होगी. सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक बैठक का पहला सत्र होगा फिर दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 कर दूसरा सत्र चलेगा. जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू दुनियाभर के जी20 के नेताओं को डिनर देंगी. खास बात ये है कि पीएम मोदी ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.
G20 के इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए तैयार है प्रगति मैदान में भारत मंडपम बन गया है. इस आयोजन के लिए भारत मंडपम में भी तैयारियां हैं. दुनिया के सबसे बड़े और एडवांस कंवेशन सेंटर में से एक भारत मंडपम को जी20 के लिहाज से खास तरीके से तैयार किया गया है. जहां भारत की संस्कृति और विरासत के अलावा आधुनिक भारत की झलक भी देखने को मिल रही है.
भारत की सरज़मीं पर पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक जी20 समिट में दुनिया की कई महाशक्तियों भारत में मौजूद हैं. इनमें से एक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिन्होंने दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. बाइडेन और मोदी की मुलाकात के दौरान जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली जिसने चीन को बेचैन कर दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली नहीं आए हैं लेकिन मोदी-बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक पर जिनपिंग की भी नज़र थी.