पंचकूला : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंचकूला की 18 एकड़ भूमि पर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान बनाया जाएगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार से प्रदेश में 50 बिस्तरों का आयुष अस्पताल बनाने की मांग भी की हैं।
x
पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री विज ने कहा कि उनकी सरकार देश की प्राचीन चिकित्सा पद्घतियों को पुनर्जीवित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके चलते पंचकूला में बनाये जाने वाले प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में आयुर्वेद की विधाओं के अनुरूप विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पंचकर्मा सेंटर बनाये जाएंगे, जिनके प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक प्रदेश के 4 जिलों में पंचकर्मा सेंटर शुरू कर दिये गये है, जहां मरीजों को आयुर्वेदिक पद्धति से चिकित्सा दी जा रही है। इसके अलावा, आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जा रहा है, इससे गांव के लोगों को उचित उपचार मिलने में सहायता मिल रही है।
श्री विज ने शिविर में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्वामी रामदेव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग करने से जहां लोगों के आचार, विचार एवं व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आता है वहीं इससे व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन विधा है, जिसकी सहायता से इंडिया को भारत तथा इंडियन को भारतीय बनाने में सहायता मिलेगी। योग के सकारात्मक परिणामों का अनुभव करते हुए संयुक्त राष्ट्रीय संघ ने भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अधिकतर खेल संस्थाएं गैरकानूनी तौर पर कार्य कर रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के खिलाडिय़ों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर उन्होंने फर्म एवं सोसाएटी के रजिस्ट्रार को इन खेल संस्थाओं की पूरी जांच करने के निर्देश दिये हैं ताकि फर्जी खेल संस्थाओं की लगाम कसी जा सके। इसके चलते सोसाएटी ने एक फुटबाल संघ का पंजीकरण का रद्द किया है।