Sonipat News: सोनीपत जिले के नाहरी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले का गांव नाहरी मंगलवार को गोलियों से थर्रा उठा. ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया भी इसी नाहरी गांव के रहने वाले है. देर रात गांव नाहरी में जब अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी तो ग्रामीण दहशत में आ गए. अज्ञात बदमाशों ने पूर्व सरपंच सुनील दहिया पर फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से सुनील दहिया गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है. वहीं सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूर्व सरपंच को सिर पर चेहरे पर मारी गोली
पूर्व सरपंच सुनील दहिया रात 9 बजे के करीब अपनी बाइक से गांव खेड़ी मनाजात की तरफ जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रुकवाई और उनके चेहरे और सिर पर तीन गोलियां मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना का पता लगते ही परिजनों के साथ सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया.
किसी के बुलाया जाने का अंदेशा
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच अपनी बाइक से गांव खेड़ी मनाजात जा रहे थे. ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि किसी ने उन्हें बुलाया था. उनके हाथ में बाइक की चाबी भी मिली है. अज्ञात हमलावरों ने जब बाइक रूकवाई होगी तो तब बाइक से पूर्व सरपंच ने चाबी को निकाला होगा. लेकिन अभी जांच के बाद ही पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी.
पूर्व सरपंच की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश
पूर्व सरपंच सुनील दहिया की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. घटना के बाद पूर्व सरपंच के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.