INDIA or BHARAT: संसद के विशेष सत्र में देश का नाम ‘इंडिया’ से हटाकर ‘भारत’ रखने की बातें हो रही है, जिसको लेकर देश में जबरदस्त बहस छिड़ गई है। विपक्ष जहां मोदी सरकार पर लगातार प्रहार कर रहा है वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को एक पीसी करके कहा कि ‘देश के नाम को लेकर अपने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का मौका भाजपा को खुद विपक्ष ने एक सोची समझी रणनीति के तहत दिया है।’
‘उसने अपने गठबंधन का नाम जानबूझकर INDIA रखा इसलिए भाजपा की ओर से इस तरह का कदम उठाया जा रहा है, दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि यह सब सत्ता और विपक्ष अंदरूनी रूप से मिलकर कर रहे हैं।’