चण्डीगढ़ : लगभग 11 घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई. गृह मंत्रालय ने इस हमले में 3 नागरिकों और 5 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है, जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए. पहले खबर आई थी कि एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया, फिर पता चला कि जिसे आतंकी समझा गया, वो होमगार्ड का जवान है.
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सोमवार सुबह से पंजाब के गुरदासपुर में कोहराम मचा दिया. बीते 20 साल में इलाके में सबसे बड़ा हमला करते हुए आतंकियों ने अभी तक 8 पुलिसकर्मी सहित 13 लोगों को मार दिया. पुलिस सेना, पंजाब पुलिस, NSG, SSG के साथ ही जम्मू-कश्मीर SWAT के 300 से अधिक जवान आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला. पंजाब के काउंटर-इंटेलिजेंस आईजी ने बताया है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हैं. पाकिस्तान की सीमा से महज 10-20 किलोमीटर दूर थाने के निकट एक खाल पड़े मकान में आतंकियों ने कब्जा जमा लिया था. हमले में गुरदासपुर के SP डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद हो गए.
PAK से आए आतंकियों ने सुबह सबसे पहले जम्मू जा रही बस को निशाना बनाया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए. स्टैंडबाय पर 900 से अधिक जवान एक घायल जवान के मुताबिक, आतंकियों के दल में एक महिला भी शामिल थी. हमले में दो कैदियों की भी मौत हो गई. सेना और NSG के करीब 900 से अधिक जवानों को स्टैंड बाय पर रखा गया. आईबी का कहना है कि दहशतगर्द पाकिस्तान के नरोवल से आए हैं. सेना के 100 ट्रूप्स पठानकोट से गुरदासपुर पहुंच गए हैं. पूरे की हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही थी. सेना ने स्पेशल फोर्स के जवानों को बुलाया था. थाने में आतंकी उस कमरे में घुस गए थे, जिसमें पुलिस के हथियार रखे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंत्रियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे और उन्होंने मंत्रियों के साथ एक बैठक भी की. कोई बंधक नहीं, हाई अलर्ट जारी गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले की पुष्टि की है साथ ही थाने में किसी के बंधक बनाए जाने की खबर को खारिज किया. इससे पहले खबर थी कि एक पुलिसवाले के परिवार को बंधक बना लिया है. हमले के मद्देनजर देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, हमलावर मारुति कार में सवार होकर आए थे. कार को बरामद कर लिया गया है.
सबसे पहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस पर हमला किया गया, जिसके बाद आतंकियों ने कार कुछ लोगों से छीन ली थी. सीमा पर सेना को घुसपैठ की संभावना के बाबत अलर्ट कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि बंधक की कोई खबर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें RAW, BSF समेत सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारी मौजूद थे.