India vs Pakistan Live Match Today: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण फिलहाल खेल को रोक दिया गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम लंबे समय बाद वनडे में एक-दूसरे से भिड़ रही है। वनडे में आखिरी बार साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब एशिया कप में भारत के पास पटखनी देने का मौका है। श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंचे हैं।
पल्लेकल स्टेडियम में होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले को फैंस फ्री में देख सकते हैं। भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर फैंस फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल के जरिए भी मैच का मजा उठाया जा सकता है।