Another Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया। इस बार आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना का एक काफिला निशाना बना।
पाकिस्तान को लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में जाना जाता है। दुनियाभर में कई जगहों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश पाकिस्तान में ही रची जाती रही है। पर लंबे समय से दुनिया के कई देशों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद से अछूता नहीं है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। हाल ही में एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकी हमले का एक मामला सामने आया। यह हमला एक आत्मघाती बम ब्लास्ट के रूप में हुआ।
खैबर पख्तूनख्वा में सेना के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला
गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में आतंकी हमले का मामला सामने आया। यह हमला सेना के एक काफिले पर हुआ। रिपोर्ट के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर, जिसके शरीर पर बम लगा था, ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए मोटरसाइकिल समेत सेना के काफिले के व्हीकल को टक्कर मार दी जिससे जोरदार बम धमाका हुआ।
9 सैनिकों की हुई मौत
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए इस आत्मघाती आतंकी हमले में 9 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई सैनिक इस बम ब्लास्ट में घायल भी हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। आत्मघाती हमलावर भी इस बम ब्लास्ट में मारा गया।
किसने किया आत्मघाती हमला?
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में ऑपरेट कर रहे आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली।