India vs Pakistan Live Streaming: भारत या पाकिस्तान एशिया कप के मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। इसका फैसला शनिवार दो सितंबर को होना है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम 2 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेगी। नेपाल को हराकर पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप का आगाज दमदार तरीके से किया है। वहीं भारतीय टीम को अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है।
किसका पलड़ा भारी: श्रीलंका के कैंडी शहर में होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस पहुंचने वाले हैं। मैच का क्रेज इतना है कि शहर के लगभग सभी होटल बुक हो चुके हैं। आखिरी बार दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में खेली थीं, जहां भारत ने 89 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले पांच वनडे मैचों में भारतीय टीम आमने-सामने 4-1 से आगे चल रही है। भारत इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
फ्री में देख सकते हैं मैच: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला फैंस फ्री में देख सकते हैं। श्रीलंका का पल्लेकल स्टेडियम में शनिवार दोपहर तीन बजे से मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर फैंस फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।