देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल चुकी है और कांग्रेस फिर से सत्ता में आकर सरकार बनाएगी
चंडीगढ़ 27 अगस्त
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा की नीयत हमेशा ही लोगों का आपसी भाईचारा बिगाड़ने की रही है। भाजपा देश में साम्प्रदायिक, धार्मिक व जात पात का उन्माद फैलाकर और लोगों का भाईचारा तोड़ कर 2024 के चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों को सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के मामले से परेशान जनता अब भाजपा के इन प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री केवल 9 साल के विकास की बात तो करते है जबकि इसरो की स्थापना किसके राज हुई थी उसका जिक्र तक नहीं करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा ईशरों के रूप में लगाए गए पौधे की बदौलत ही आज हमे चन्द्रयान-3 रुपी फल देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि राहुल की परिवर्तन यात्रा से अब देश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल चुकी है और आने वाले लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में सत्ता परिवर्तन होना निश्चित है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से लोगों में आपसी प्यार और भाईचारा स्थापित कर देश की एकता एवं अखंडता को फिर से मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता परिवार पहचान पत्र और बढ़े बिजली के बिलों के कारण बीपीएल राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन कटने से परेशान हो गई है।
उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस का सिलेंडर न मिलने से महिलाएं परेशान है। किसानों को ना तो खराब फसलों का मुआवजा मिला और ना ही एमएसपी लागू होने से उन्हें फसलों का उचित मूल्य ही मिल रहा है। आज युवाओं को रोजगार न मिलने से उन्हें मजबूरी में रोजगार के लिए विदेशों की और रुख करना पड़ रहा है। सरपंचों से उनके अधिकार छीन लेने से आज गांवों में विकास कार्य ठप्प होकर रह गए है और सरकार के लोग पंचायतों के पैसे में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है।
कुमारी सैलजा आज बाबैन में युवा कांग्रेस नेता कंवरदीप सैनी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित कर रही थी। रैली में उमड़ी भीड़ से कुमारी सैलजा काफी गदगद हुई और उन्होंने युवा कांग्रेस नेता कंवरदीप सैनी की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक शमशेर सिंह गोगी, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक चन्द्रमोहन बिश्नोई, अकरम खान, रणधीर सिंह, निर्मला चौहान, कंवलजीत प्रिंस, सुरेश यूनुस पुर, शिमला सिरोही, संजीव गौड़, मुलख राज अरोड़ा, सुरेश ढांडा, सतबीर यारा, रवि सैनी के अलावा अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर कंवरदीप सैनी ने कुमारी सैलजा को चांदी का मुकुट पहनाकर व किसानी का प्रतीक हल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रैली के आयोजक कंवरदीप सैनी ने सभी नेताओं व जनता का आभार जताया।
कांग्रेस नेताओं का नाम ना लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि आज कुछ लोग प्रदेश के आम लोगों, एससी, बीसी, गरीब, किसानों व लोगों के लिए राजनीति ना कर में और मेरे की राजनीति करते है जिससे कांग्रेस पार्टी कमजोर होती है। उन्होंने कहा कि आज अगर हमें राजनीति करनी है तो आम जनता के अलावा युवाओं, किसानों, दलितों व 36 बिरादरियों के उत्थान के लिए राजनीति करनी होगी जिससे कांग्रेस और मजबूत होगी।
भाजपा है जुमलेबाज पार्टी, प्रदेश को 20 साल पीछे धकेला: कुमारी सैलजा
प्रॉपर्टी टैक्स के साथ तीन साल का कूड़ा उठान शुल्क जोडऩा जनता से विश्वासघात
चंडीगढ़, 27 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज पार्टी है, सरकार की सारी की सारी योजनाएं धरातल पर रखी रह गई है और उसने प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी टैक्स के साथ तीन साल का कूड़ा उठान शुल्क जोडक़र जनता से विश्वासघात किया है। जिसका सत्तापक्ष से जुड़े कुछ लोग भी विरोध कर रहे है पर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश और प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूट रही है।
मीडिया को जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि भाजपा सरकार धनकुबेरों की हितेषी की सरकार है,जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है आज प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, ये सरकार केवल और केवल जुमलेबाज बनकर रह गई है। मंहगाई से जूझ रही जनता को सरकार एक के बाद एक झटका देने में लगी हुई है,शहरी और स्थानीय (यूएलबी) विभाग की ओर से प्रदेश के 45 लाख लोगों को झटका देते हुए प्रोपर्टी टैक्स के साथ तीन साल का कूडा उठान शुल्क (यूजर चार्ज) लगाकर भेजा है जबकि सरकार ने पहले कहा था कि कूडा उठान निशुल्क किया जाएगा और अब सरकार शुल्क वसूल कर रही है। प्रदेश के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री भी इस पर आपत्ति जता चुके है यानि मंत्री को इसका पता ही नहीं और अधिकारी मनमानी कर रहे है ।
मकान के क्षेत्रफल के हिसाब से कूडा उठान शुल्क भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि आज व्यक्ति स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है, वह भाजपा को वोट देकर पछता रहा है, प्रदेश सरकार की नीतियों और उसकी हठधर्मिता से परेशान होकर कर्मचारी, किसान, युवा, छात्र सब धरने प्रदर्शन कर रहे है, लोग सडक़ों पर उतरकर सरकार को कोस रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता वोट की चोट से इस सरकार को उखाडक़र फैंक देगी।
फोटो सैलजा