WATCH LIVE PRESS CONFERENCE
https://youtu.be/uTPVThDS2w0
*पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के मुद्दों को लेकर किरण चौधरी की पीसी
सत्र की अवधि कम रखी गई है तीन ही दिन का सत्र है
विधानसभा के सत्र का कम समय होने कारण तमाम मुद्दे उठाए नही जाते हैं– किरण चौधरी
नूहं हिंसा के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा के मॉनसून सत्र में उठाएगी
किरण ने कहा नुहं मामले की जांच सिटिंग जस्टिस से करवाने की मांग है
प्रदेश में किसानों को उनकी खराब फसलों का मुआवजा नही मिला है — किरण चौधरी
बाढ़ से जिन किसानों की फसल खराब हुई सरकार ने उनकों अब तक कोई राहत नही दी है– किरण चौधरी
*किरण चौधरी ने कहा CET में युवाओं को काफ़ी परेशानी रही हैं*
युवाओ पर एग्जाम का प्रेसर होता है लेकिन उन्हें बार-बार परेशान किया गया है
किरण चौधरी ने मैनें कहा CET पर एडजेमेंट मोशन दिया है
हरियाणा आज बेरोजगारी में देश में सबसे ऊपर पहुंच गया है
किरण ने कहा हरियाणा के बच्चें रोजगार नही मिलने के कारण पलायन कर रहे हैं
किरण चौधरी ने कहा प्रॉपटी आईडी में दिक्कत के चलते लोग परेशान है
कैथल ,करनाल और भिवानी में हमारे विरोध प्रदर्शन में लोग आए और प्रोपर्टी आईडी में आ रही परेशानी को बताया हैं
किरण चौधरी ने कहा मैंने 20 से ज्यादा सवाल भेजे थे लेकिन मेरा एक सवाल ही मंजूर किया गया हैं
किरण चौधरी ने कहा विधानसभा में जो शून्यकाल का नियम है उसके तोड़कर विपक्ष बोल नही पाए ऐसे काम किया जा रहा है
किरण चौधरी ने कहा सत्र के ज़रिए सरकार खानापूर्ति कर रही हैं
किरण चौधरी ने कहा विधानसभा में तमाम मुद्दे उठाने का प्रयास करेंगी
—
किरण ने कहा नूहं हिंसा का इनपुट अगर सरकार के पास था तो फ़िर ये घटना कैसे हुई
किरण ने कहा नुहं हिंसा में जिसकी भूमिका रही वो चाहे कोई भी हो कार्रवाई होनी चाहिए
नुहं में जो सरकार एक्शन ले रही है उसके लिए ही सिटिंग जज से जांच की मांग कर रहे हैं
किरण चौधरी ने कहा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थीं जो अब तक नही हुई
—
संगठन बनाने की प्रक्रिया जारी है और प्रभारी इसके लिए अपना काम कर रहे हैं– किरण चौधरी
मैं ,कुमारी सैलजा औऱ रणदीप सुरजेवाला मिलकर जो कार्यक्रम कर रहे है उसके जरिए पार्टी को मजबूत कर रहे हैं
कांग्रेस में सीएम कौन बनेगा ये किस्मत तय करेगी
किरण ने कहा हम सीएम बनने की लड़ाई नही लड़ रहे जनता के मूड़ को लेकर लड़ रहे हैं
दिल्ली में पार्टी हाई कमान से सभी को साथ मिलकर चलना है ये ही गुरुमंत्र मिला है
दीपक बाबरिया जी सभी को साथ लेकर चलेंगे
किरण ने कहा मैं कोई गुटबाजी नही रखती है
पार्टी किसी व्यक्ति विशेष से नही सभी को साथ लेकर चलने से मजबूत होती है– किरण चौधरी