Devdutt Padikkal injury Updates: भारत को इस साल अपने घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन भारत के लिए टी-20 खेल चुके देवदत्त पडिक्कल को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। देवदत्त पडिक्कल एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए हैं।
तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर: देवदत्त पडिक्कल अंगूठे में फ्रेक्चर होने की वजह से तीन से चार हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। उन्होंने गुरुवार को खुद इस बात की पुष्टि की। चोटिल होने के कारण देवदत्त पडिक्कल अब एशिया कप और वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए हैं। टीम में उन्हें लेने की संभावनाएं भी कम ही थी। लेकिन चोटिल होने के कारण अब वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भी टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ किया डेब्यू: श्रीलंका के दौरे पर साल 2021 में शिखर धवन की कप्तानी में देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए डेब्यू किया था। इस दौरे पर टी-20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। लेकिन वनडे टीम में एंट्री पाने के लिए वह अभी प्रयास ही कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए साल 2021 में कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। लेकिन देवदत्त पडिक्कल को वनडे में मौका नहीं मिल सका।
कोहली के साथ की है बल्लेबाजी: आईपीएल में देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इससे पहले लंबे समय तक उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल खेला था। आरसीबी के लिए खेलते समय देवदत्त पडिक्कल को विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। पडिक्कल ने कोहली को लेकर कहा था कि विराट का खेल का स्तर बहुत ऊंचा है। जब आप उनके साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो उनके बराबर आने के लिए आपको भी अपने खेल का स्तर उठाना पड़ता है।