ISI Agent: पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान ISI से जुड़े लोगों से हुई थी। कलीम के पास से STF को आर्मी ऑफिसर और राफेल की तस्वीर और अखबारों की कटिंग भी मिले हैं।
ISI Agent: सेंट्रल एजेंसी (IB) और STF मेरठ की टीम ने शामली से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कलीम के रूप में हुई है। वह शामली का रहने वाला है। 12 अगस्त को ही अपनी मां आमना और पिता नफीस के साथ पाकिस्तान जेल से रिहा होकर शामली लौटा था। ये लोग अवैध पिस्टल रखने के मामले में पकिस्तानी जेल में 23 जुलाई, 2022 से बंद थे।
कलीम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसका व्हाट्सएप पाकिस्तान में बैठे आईएसआई ऑपरेटिव दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के फोन पर एक्टिवेट मिला। इसके साथ ही उर्दू में लिखे हुए कुछ संदिग्ध मैसेज के साथ पेपर बरामद हुए हैं। साथ ही 5 ग्रुप की वॉट्सऐप चैट भी मिली है। कलीम नोकुआं रोड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। कलीम का भाई तस्लीम पहले ही जाली करेंसी और पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुका है।
6 दिन पहले लौटा था पाकिस्तान से
SSP अभिषेक कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर STF ने कार्रवाई की। टीम ने 6 दिन पहले पाकिस्तान की जेल से छूट कर आए शामली के नोकुआं के नफीस के बेटे कलीम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद के ISI आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि कलीम अपने भाई तस्लीम के साथ ISI के सदस्यों को वॉट्सऐप पर भारतीय सेना के फोटोग्राफ भेजता था। बरामद मोबाइल नंबरों का आईपी एड्रेस भी लाहौर शहर का पाया गया है।
ISI ने दिया था ये टास्क
जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान आईएसआई से जुड़े लोगों से हुई थी। इसके अलावा यह भी पता चला है कि कुछ व्यक्तियों के समूह अलग-अलग शहरों में आपराधिक षडयंत्र के तहत आम जनता पर अवैध हथियारों से हमले की योजना के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। यही नहीं, लोगों को भारत में जिहाद फैलाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। आरोपी भारत में मुजाहिद्दीन की जमात बनने की तैयारी में थे।