INDIA TV-CNX का ये सर्वे विपक्षी इंडिया गठबंधन के गठन के बाद किया गया है. जिसके नतीजे जुलाई के आखिरी में जारी किए गए थे. जानिए देश के दो अहम राज्यों में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी सरकार बनेगी, ये अगले साल होने वाले चुनाव के नतीजों से तय होगा. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया की घोषणा के बाद एक ताजा सर्वे किया गया है, जिसमें देश के दो अहम राज्यों की लोकसभा सीटों को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
अगर देश के दो बड़े राज्यों गुजरात और तमिलनाडु में आज लोकसभा चुनाव हों तो किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं. क्या तमिलनाडु में कर्नाटक से ज्यादा मजबूत होगी बीजेपी? क्या गुजरात में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस? ताजा ओपिनियन पोल के नतीजों से समझिए कि इन दोनों राज्यों में किसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. जानिए इन दोनों राज्यों की 65 लोकसभा सीटों में कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी के गढ़ गुजरात में किसे कितनी सीटें?
इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, गुजरात में लोकसभा सीटों की बात करें तो 2014 के आम चुनाव के बाद से बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 सीटें मिलने के बाद से यहां उसका खाता नहीं खुला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने गुजरात में क्लीन स्वीप किया. इस चुनाव में बीजेपी को बंपर 62.21 फीसदी वोट शेयर मिला, जबकि कांग्रेस को 32.11 फीसदी वोट शेयर मिला.
ताजा सर्वे में बीजेपी के लगातार तीसरी बार गुजरात की सभी सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कांग्रेस यहां जीरो पर आउट होती दिखाई गई है. गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं. वोट शेयर के हिसाब से देखें तो यहां बीजेपी को 61 फीसदी, कांग्रेस को 28 फीसदी, आप को 8 फीसदी जबकि अन्य को 3 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
तमिलनाडु में क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?
तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं. जिस पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया था. 2019 में वोट प्रतिशत की बात करें तो DMK को 53.53 फीसदी वोट मिले थे. जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी एआईएडीएमके को 26.39 फीसदी वोट शेयर मिला. 2014 के चुनाव में राज्य की सभी सीटें एनडीए गठबंधन ने जीती थीं. जिसमें कुल 39 सीटों में से एआईएडीएमके को 37 सीटें, बीजेपी और पीएमके को एक-एक सीट मिली, जबकि डीएमके को एक भी सीट नहीं मिली.
पिछले दिनों हुए सर्वे के मुताबिक अगले साल होने वाले आम चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके को 19 सीटें मिलने का अनुमान है. एआईएडीएमके को 8 सीटें, कांग्रेस को 7 सीटें जीतती दिखाई गई हैं. जबकि इस राज्य में बीजेपी को एक भी सीट मिलने का अनुमान नहीं है, अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं.
वोट शेयर की अगर बात की जाए तो एआईएडीएमके को 23 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. डीएमके को 30 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. जबकि बीजेपी को यहां सिर्फ 4 फीसदी और अन्य को सबसे ज्यादा 32 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.