Haryana Politics: अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर दो धड़ों में बंटी हरियाणा कांग्रेस बड़े जोर शोर से चुनावी तैयारियों में लगी है. टीम SRK हुड्डा के लिए चैलेंज खड़ा कर सकती है.
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. 2024 में जहां देशभर में लोकसभा के चुनाव होने हैं, वहीं हरियाणा में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में चुनावों को लेकर जहां सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं हरियाणा कांग्रेस में चल रही खींचतान अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले 4 खेमों में बंटी रहने वाली कांग्रेस अब 2 खेमों में बंटी नजर आ रही है. एक तरफ हुड्डा खेमा तो दूसरी तरफ टीम SRK यानि सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी.
टीम SRK बनी हुड्डा के लिए चैलेंज
एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम चलाकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में लगे है. दूसरी तरफ टीम SRK की तिकड़ी भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. खट्टर सरकार को घेरने की बात हो तो टीम SRK बड़ी जोर-शोर से सरकार को घेरती है. टीम SRK भी चुनावी मोड में आ चुकी है. जिसकी वजह से अब हुड्डा के लिए बीजेपी से ज्यादा टीम SRK चैलेंज बनी हुई है. एक तरफ जहां हुड्डा खुद को कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरा मानकर चुनाव प्रचार में जुटे है. खुद सीएम बनने का दावा करते है. वहीं दूसरी तरफ टीम SRK उन्हें सीएम चेहरा भी नहीं मानती है. समय-समय पर इसको लेकर वार-पलटवार भी होता रहता है.
हुड्डा ने चली अब नई चाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की अपने गुट के लिए वफादारी देखने के लिए नई चाल चली है. खुद को उसका खासमखास बताने वाले कांग्रेसियों की अब हुड्डा पहचान करने वाले है, ये समझ लिजिए कि उनकी वफादारी का एक टेस्ट लेने वाले है. दरअसल, 20 अगस्त को हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होने वाला है. उससे पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर हिसार रैली में शामिल होने वाले नेताओं को अपने काफिले के साथ सेल्फी लेकर भेजनी होगी. ताकि पता चल सके कि वाकई में वो नेता उतना वफादार जितना उसकी तरफ से जाहिर किया गया है.