JDU Tweet: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र देशभर में राजनीतिक पार्टियों चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर ज़ुबानी हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में JDU ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। यहां तक के वीडियो में यह बोल दिया गया है कि ‘मोदी जी लाल किले पर आप आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं’ प्रायश्चित करने का मौका है।
जदयू के ट्वीटर हैंडल पोस्ट शेयर पोस्ट में क्या कहा गया है, आइए जानते हैं। वीडियो में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि, ‘प्रधानमंत्री जी अब से 24 घंटे बाद आप लाल किले से देश की जनता को संबोधित करेंगे। बीते 9 साल से देश ने आपके मन की बात सैकड़ों घंटे सुनी है’।
JDU के वीडियो पोस्ट में आगे कहा गया है कि, ‘जनता से जुड़े मुद्दे पर आप हमेशा मौन रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि आप इस बार आम जन के हित की बात करेंगे। देश की जनता उम्मीद कर रही है कि आप मणिपुर पर सच बोलेंगे। आपकी पार्टी ने बिहार में जाति आधारित गणना रोकने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन आप लोग इसमे सफल नहीं हो पाए’।
वीडियो में आगे कहा गया है कि ‘अब आप बिहार की जनता से माफी मांगिए और बिहार की तरह ही पूरे देश में जाति आधारित गणना कराने की घोषणा लाल किले से कीजिए। देश की महिलाएं, बहन और बेटियां आप से बहुत निराश हैं। उम्मीद है कि आप उन सभी भाजपा नेताओं पर कठोर फ़ैसला लेने की घोषणा लाल किले से करंगे, जिन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं’।
‘मोदी जी उम्मीद है, इस बार आप लाल किले से युवाओं के लिए जुमले नहीं उछालेंगे। एक बात और मोदी जी आपके आयुष्मान भारत में घोटाला हुआ है। आपकी सरकार ने भगवान राम की अयोध्या में कई घोटाले किए हैं। इन सबका सच पूरे देश को बता दीजिए। मोदी जी लाल किले पर आप आख़िरी बार तिरंगा फहर रहे हैं, यह आपके लिए प्रायश्चित का मौक़ा है। देश की नज़र आप पर है, उम्मीद है लाल किले से आप केवल सच ही बोलेंगे।