Asian Champions Trophy, IND vs MAL: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने मलेशिया को 4-3 से पराजित करते हुए चौथी बार खिताब हासिल कर लिया। चेन्नई में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने बड़े अंतर से पीछे होने के बाद वापसी कर मैच अपने नाम किया।
शुरू होने के बाद पहले क्वार्टर में भारत और मलेशिया के बीच कशमकश देखने को मिली लेकिन नौवें मिनट में टीम इंडिया की तरफ से गोल देखने को मिला। भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज ने गोल दाग दिया और टीम को बढ़त दिला दी। 14वें मिनट में अरजाई ने मलेशिया के लिए गोल किया और स्कोर बराबर हो गया।
इसके बाद पहला क्वार्टर बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन दूसरे हाफ में मलेशिया की तरफ से तूफानी खेल देखने को मिला। 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रहीम ने मलेशिया के लिए गोल कर दिया। 27वें मिनट में भी मलेशिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और अमीनुद्दीन ने इसे गोलपोस्ट में डाल दिया और स्कोर 3-1 कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 3-1 रहा और तीसरा क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम की तमाम कोशिशों पर मलेशिया ने पानी फेरने का काम किया। 44वें मिनट में भारत के लिए हरमनप्रीत ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया और अगले ही पल गुरजंत सिंह ने गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 3-3 कर दिया।
अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंततः 56वें मिनट में भारत को सफलता मिली। इस बार आकाशदीप ने गोल करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और भारत को मैच में आगे लाकर खड़ा कर दिया। दूसरी बार भारत ने मैच में बढ़त हासिल की और इसी स्कोर के साथ भारत ने मैच जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2011, 2016 और 2018 में भी खिताबी जीत दर्ज की थी।