WATCH LIVE TV FROM LOK SABHA
https://youtu.be/DVhcKSxAEgw
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, “क्या हम बताएं कि स्पीकर के दफ्तर के अंदर प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा.” जिस पर अमित शाह ने कहा कि हां बताना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम विपक्षी सांसद खड़े हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह तो सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुका है कि राहुल गांधी सबसे पहले बोलना चाहते थे.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने PM मोदी से पूछे सवाल
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने PM मोदी से सवाल पूछते हुए कहा, “मणिपुर सब गए लेकिन पीएम मोदी क्यों नहीं गए? मणिपुर मुद्दे पर बोलने में उन्हें 80 दिन क्यों लगे? हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है.”