भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव्स की प्रतिभा का पूरी दुनिया कायल है.
माइक्रोसॉफ्ट से लेकर गूगल तक कई दिग्गज कंपनियों की जिम्मेदारी अभी भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव संभाल रहे हैं. अब सत्या नडेला और सुंदर पिचाई के इस शानदार सिलसिले में एक और भारतीय प्रतिभा का नाम जुड़ गया है, जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपने खजाने की चाबी पकड़ा दी है.
Zachary Kirkhorn की लेंगे जगह
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों में से एक और एलन मस्क को दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारत के वैभव तनेजा को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया है. वैभव तनेजा को यह जिम्मेदारी टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह पर दी गई है. इससे पहले वैभव अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को हेड कर रहे थे.
13 साल बाद इन्होंने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वाले टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे. वह करीब 13 साल से टेस्ला के साथ जुड़े हुए थे और फिलहाल उनके पास कंपनी के फाइनेंस की पूरी जिम्मेदारी थी. वह इस साल के अंत तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे, ताकि ट्रांजिशन में कोई दिक्कत न आए. टेस्ला ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि इतने लंबे समय से उसके साथ काम कर रहे Zachary Kirkhorn ने क्यों अलग होने का फैसला लिया है.
टेस्ला सीएफओ ने लिंक्डइन पर बताया
Zachary Kirkhorn ने लिंक्डइन पर इस बारे में एक अपडेट पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि टेस्ला के साथ काम करना उनके जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक है. हालांकि उन्होंने भी टेस्ला छोड़ने की वजह नहीं बताई है.
वैभव के पास पहले से ये जिम्मेदारियां
वैभव की बात करें तो वह साल 2016 से टेस्ला के साथ काम कर रहे हैं. 45 साल के वैभाव उस समय टेस्ला से जुड़े थे, जब मस्क की कंपनी ने 2016 में सोलरसिटी का अधिग्रहण किया था. वैभव को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई Tesla India Motors and Energy Private Limited का डाइरेक्टर बनाया गया था. उनके पास अकाउंटिंग का दो दशक से ज्यादा अनुभव है.
दो सीएफओ के साथ कर चुके हैं काम
वैभव अपने करियर में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. टेस्ला में मौजूदा भूमिका से पहले उनके पास कॉरपोरेट कंट्रोलर की जिम्मेदारी थी. वह सीएफओ का पद छोड़कर जा रहे Zachary Kirkhorn और उनसे पहले टेस्ला के सीएफओ रहे दीपक आहुजा के साथ काम कर चुके हैं. टेस्ला से पहले वैभव सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट थे.
टेस्ला के वर्तमान वित्तीय अधिकारी जाचरी किरखोर्न ने इस्तीफी दे दिया है। किरखोर्न ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर जानकारी दी कि 13 साल तक कंपनी का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी उनके नेतृत्व में काम को कापी एन्जॉय किया।
किरखोर्न अपने इस्तीफे में लिखा, “आज सुबह टेस्ला ने घोषणा की कि मैं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से हट गया हूं। टेस्ला के साथ 13 जुड़ा था। किरखोर्न े आगे लिखा,”…जैसा कि मैं इस परिवर्तन का समर्थन करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को स्थानांतरित करता हूं, मैं टेस्ला के प्रतिभाशाली, भावुक और कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने उन चीजों को पूरा किया है जिन्हें कई लोग असंभव मानते थे। मैं एलन को उनके नेतृत्व लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जो उन्होंने बहुत से लोगों को प्रेरित किया है।”
बता दें कि वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से टेस्ला तक का सफर शुरू किया। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं और 2016 में सोलरसिटी में शामिल होने के बाद टेस्ला की टीम का हिस्सा बन गए, जिसे टेस्ला द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बाद में, वह फरवरी 2017 में सहायक कॉर्पोरेट नियंत्रक बन गए।वर्ष 2018 में उन्हें कंपनी ने प्रमोट कर उन्हें कॉर्पोरेट कंट्रोलर बनया था। जबकि वर्ष 2019 से वे टेस्ला में मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर नियुक्ति थी। वैभव ने इससे पहले प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी काम किया था।