पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में यूनियन काउंसिल के चेयरमैन भी शामिल हैं। यह धमाका बलूचिस्तान के पंजगर जिले में हुआ है।
पंजगर के डिप्टी कमिश्नर अमजर सोमरो ने बताया कि हमलावरों ने रिमोट विस्फोटक एक गाड़ी में लगाया था। इस गाड़ी में यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब भी शामिल थे। ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान इसमे धमाका हुआ और 7 लोगों की मौत हो गई।
जब गाड़ी बलगतार के चकर बाजार पहुंची तो डिवाइस में धमाका हो गया और लोगों की जान चली गई। अस्पताल में चार शवों की पहचान इनके रिश्तेदारों ने कर ली है। जबकि बाकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बता दें कि 2014 में याकूब बलगतारी के पिता इशाक बलगतारी और 10 अन्य की भी इसी इलाके में मौत हुई थी। उस वक्त हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन फ्रंट ने ली थी। अधिकारियों को शक है कि इस हमले के पीछे भी यही संगठन हो सकता है।