नई दिल्ली : अब आपको घर बैठे गंगाजल मिल जायेगा जिसे लेकर आने की जिम्मेदारी होगी भारतीय डाक विभाग की, जी हां केन्द्र सरकार अपने इस अनोखे प्लान के बारे में सोमवार को खुलासा किया।
भारत के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इस बात की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि ‘ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए गंगाजल की बुकिंग की जा सकेगी। गंगाजल की पैकिंग ऋषिकेश और हरिद्वार से होगी, जिसे घर-घर पहुंचाने का काम करेगा भारतीय डाक विभाग। हालांकि मंत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि गंगा जल की कितनी मात्रा पैकेट में भेजी जायेगी।
मालूम हो कि गंगा जल को बेहद पवित्र माना जाता है, इस जल में बैक्टीरियोफेज नामक एक बैक्टीरिया पाया जाता है जिसके कारण ये जल कभी खराब नहीं होता है। गंगाजल का घर-घर डाक भिजवाना भी भारत सरकार के digital india प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है।