Virat Kohli Records : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच देंगे। कोहली पूर्व कप्तान कपिल देख और मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक रेकॉर्ड तोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।
Virat Kohli Records : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम को पांच विकेट से हराया था। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया आज का मैच जीतने के इरादे से उतरेगी, ताकि सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की जा सके। इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच देंगे। कोहली पूर्व कप्तान कपिल देख और मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक रेकॉर्ड तोड़कर लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम महज 114 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को महज 115 रन का छोटा सा लक्ष्य मिला था। इसलिए विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। अगर आज कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वह रेकॉर्ड को बना देंगे। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेलेंगे 44वां वनडे
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में विराट कोहली फिलहाल संयुक्त रूप से भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ हैं। तीनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 43-43 वनडे मैच खेले हैं। कोहली का आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 44वां वनडे होगा। इस तरह कैरेबियाई टीम के खिलाफ वह सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बन जाएंगे।