Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 से 6 नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिली है। फिलहाल नक्सली एरिया में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
जवानों और नक्सलियों के बीच चिंतागुफा के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि कम से कम चार से छह नक्सली या तो मारे गए हैं या फिर गंभीर घायल हो गए, हालांकि घटनास्थल पर कोई शव नहीं मिला है। अधिकारियों के मुताबिक नक्सली घायल या मारे गए लोगों को जंगलों में खींचने में कामयाब रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह से ही सर्च ऑपरेशन पर चल रहे जवानों पर चिंतागुफा इलाके के कड़वल गांव के जंगलों में घात लगाकर नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाना शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि जंगल में पहले से घात लगाए छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कई राउंड की फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है।