मैच के बाद रोहित ने बैटिंग ऑर्डर के साथ किए गए इस एक्सपेरिमेंट को लेकर बात की और बताया कि क्यों वे 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया। रोहित शर्मा के मुताबिक वो सबको मौका देना चाहते थे और इस वजह से ये फैसला लिया गया।
West Indies vs India, 1st ODI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत ने अपने बैटिंग ऑर्डर के साथ एक्सपेरिमेंट किया। वेस्टइंडीज को 114 रन पर ऑलआउट करने के बाद उसने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए नहीं उतरे। वे सात नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। वहीं पांच विकेट गिरने के बावजूद विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
मैच के बाद रोहित ने बैटिंग ऑर्डर के साथ किए गए इस एक्सपेरिमेंट को लेकर बात की और बताया कि क्यों वे 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया। रोहित शर्मा के मुताबिक वो सबको मौका देना चाहते थे और इस वजह से ये फैसला लिया गया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी। पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था। हमारे गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को कम स्कोर तक सीमित रखने में अच्छा प्रदर्शन किया। हम वनडे में उन खिलाड़ियों को मैच में पर्याप्त समय देना चाहते थे जो यहां आए हैं। यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम भी 5 विकेट खो देंगे।’
सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 और हार्दिक पंड्या के नंबर-4 पर भेजने के फैसले को लेकर कहा, ‘जब भी मौका मिलेगा हम प्रयोग करते रहेंगे। उन्हें 115 तक सीमित करने के बाद हम जानते थे कि कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे। मैंने भारत के लिए जब डेब्यू किया था तब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करता था। मुझे उन दिनों की याद आ गई।’
डेब्यूटेंट मुकेश कुमार को लेकर रोहित ने कहा कि वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। उन्होंने टेस्ट में भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी, ऐसे में वनडे में भी उनको ऐसी गेंदबाजी करता देख अच्छा लगा। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करेबियाई टीम 23 ओवर में मात्र 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 45 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने ईशान किशन ने बेहतरीन अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। किशन ने 46 गेंद में 52 रन की पारी खेली।