नयी दिल्ली : एक समय में अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी मित्र रह चुके प्रशांत भूषण अब उनके घोर विरोधी बन चुके हैं। प्रशांत भूषण ने केजरीवाल पर बेईमान होने का आरोप लगाया है।
पंजाब के वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल ने गाया गाना अमेरिका के निजी दौरे पर गए प्रशांत भूषण ने वहां भारतीय-अमेरीकियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े बेईमान हैं और व्यक्तिगत हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं।
प्रशांत ने कहा कि केजरीवाल पूरे बेईमान हैं, ‘जिस दिन उन्हें रास आए वह मोदी से हाथ मिला लेंगे। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।’ आपको बता दें कि प्रशांत भूषण का यह बयान उस वक्त आया है जब केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के बीच पिछले एक साल से अधिक समय में कई मुद्दों पर टकराव देखने को मिला है।