इलाहाबाद : एक तरफ जहां मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी यूपी में एक महीने तक चलने वाले विकास पर्व की शुरुआत करने जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने का ऐलान कर दिया है।
इलाहाबाद में कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि मोदी सरकार के वादे जनता के साथ धोखा। कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए कुछ सवाल पूछे हैं जिनका जवाब देने वालों को एक लाख रुपए देने की भी बात कही गयी है।
1 करोड़ लोगों को नौकरी कब मिलेगी, गंगा साफ कब होगी, राम मंदिर कब बनेगा
पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि करोड़ो लोगों को नौकरी कब मिलेगी, गंगा साफ कब होगी, राम मंदिर कब बनेगा, धारा 370 कब हटेगी, कब खत्म होगा भ्रष्टाचार, दाउद भारत कब आयेगा, मोदी जी महंगाई कब खत्म होगी, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए कब आयेंगे, किसान आत्महत्या करना कब बंद करेगा, क्या एक सिर के बदले 10 सिर आयेगा।
यह पोस्टर इलाहाबाद कांग्रेस के महासचिव अभिन्न वार्ष्णेय व इलाहाबाद के महासचिव इरशाद इल्ला के सौजन्य से शहर में कई जगह लगाया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि किसी को अगर लगता है कि मोदी जी ने वादे पूरे किये हैं तो दस्तावेज लाये और एक लाख रुपए का इनाम ले जाये।