ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर से मिलने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह पहुंचे। यहां बंद कमरे में अधिवक्ता एपी सिंह ने सीमा और सचिन से बात की।
दोनों से बात करने के बाद एपी सिंह बाहर आए और फिर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वे सीमा को भारत की नागरिकता दिलाकर रहेंगे।
पुलिस ने खुलवाया सीमा के घर का दरवाजा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा हैदर और सचिन मीणा से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे। बताया गया है कि पहले सीमा से मुलाकात के लिए उसके घर का दरवाजा नहीं खोला गया था। बाद में अधिवक्ता एपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को फोन करके घर का दरवाजा खुलवाया।
विदेशी नागरिकों का दिया उदाहरण
सीमा हैदर और सचिन मीणा से मिलने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने न्यूज 24 से बातचीत ने कहा कि हम सीमा को भारतीय नागरिकता दिला कर रहेंगे। इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। एसपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के पास हमने याचिका दी है। उनके समक्ष हमने उन विदेशी नागरिकों, खासकर बॉलीवुड सेलेब्स का जिक्र किया है, जिन्हें भारत की नागरिकता दी गई है।
अधिवक्ता ने सीमा को लेकर किया ये दावा
अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि सीमा ने कोई गुनाह नही किया है। वो सचिन मीणा से प्यार कर बैठी है। इसी लिए वो भारत में आई है। उन्होंने दावा किया है कि सीमा के सभी दस्तावेज सही हैं। वह हिंदू बन गई है। करवाचौथ का व्रत रखती है और भगवान की पूजा करती है।
हर टेस्ट के लिए तैयार है सीमा
एपी सिंह ने कहा है कि सीमा को डर है, यदि उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। एपी सिंह का दावा है कि एजेंसी अपनी जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। आईबी, रॉ और एटीएस जितनी चाहें उतनी जांच कर लें। सीमा ब्रेन मैपिंग, नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट तक के लिए तैयार है।
सीमा की तबीयत के बारे में पूछा
अधिवक्ता ने कहा कि एजेंसियां चाहें तो उसके बच्चों के डीएनए टेस्ट भी करा लें। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका लगाई है, साथ ही साथ हमारी कानूनी लड़ाई भी जारी रहेगी। इस दौरान दो दिन से तबीयत खराब होने पर सीमा का हालचाल भी जाना।