लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की 26 विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट) एलांइस बना लिया है। ये गठबंधन आम चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार कर रहा है।
वहीं पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को इस गठबंधन की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा।
वर्षों पुराने रोड रेज के केस में 10 महीने की सजा काट कर जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विपक्षी दलों के एलांइस INDIA को लेकर कहां “ये किसी पार्टी का एलाइंस नहीं है। ये संविधान की आन-बान- शान को बनाए रखने के लिए एक गठबंधन हुआ है।”
उन्होंने कहा “लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया एलांइस बना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजनीकि पार्टियां नहीं रहेंगी। नवजोत ने इसके साथ ही सलाह दे डाली कि फ्रांस समेत अन्य देशों की तरह भारत में भी दोबार बैलेट से वोटिंग मोड पर जाना होगा।”
सिद्धू ने कहा “कानून सोता है, लेकिन मरता नहीं है, अब कानून को जगाने का समय आ चुका है। अकेली विचारधारा कैसे रहेगी। इसके साथ ही पंजाब जहां आप की सरकार हैं वहां पर लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आप का गठबंध होगा या नहीं इस पर सिद्धू ने कहा ये हाईकमान तय करेंगे, अभी ये तय नहीं हुआ है, हालांकि कि इसके साथ ही सिद्धू ने कहा जितने भी पहरेदार बन जाएं उतने ही अच्छे हैं।”
याद रहे इस गठबंधन में कई ऐसी पार्टियां शामिल हैं, जो कुछ राज्यों में एक दूसरे की विपक्षी पार्टियां हैं, जिसमें पंजाब राज्य भी शामिल है जहां आप और कांग्रेस एक दूसरे की विपक्षी पार्टियां हैं। पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 में आप और कांग्रेस के एलाइंस का सपोर्ट करते-करते अचानक सिद्धू ने पंजाब की मान सिंह सरकार को घेरना शुरू कर दिया। पंजाब की आप सरकार पर आरोप लगाते कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल भी किए।