Road Safety Rules: सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से हाल ही में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर साइनेज के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. मंत्रालय की तरफ से दिए आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन दिशानिर्देशों को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ड्राइवरों को बेहतर बिजिबिलिटी और गाइडेंस प्रदान करने के लिए, ग्लोबल नियमों को लागू करके सड़क सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है.
इसके अलावा हाल ही में मंत्रालय ने भारतीय सड़क कांग्रेस के कोड और दिशानिर्देशों को लेकर साइनेज के नियमों पर एक समीक्षा की थी. लागू किये जाने वाले नए दिशानिर्देश सडकों पर बेहतर रीडेबिलिटी और बिजिबिलिटी प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं. ड्राइवरों को जल्दी समझ आ सके इसके लिए बड़े अक्षरों, चिन्हों जैसी चीजों का यूज कर करके, यह सुनिश्चित किया जाता है कि खराब मौसम में भी जरुरी जानकारी आसानी से दिखाई दे सके. मंत्रालय के अनुसार, जरुरी मैसेज को बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए चित्र के साथ अलग-अलग भाषा भी शामिल होगी. जिससे कम पढ़े-लिखे लोगों सहित सड़क पर यात्रा कर रहे, अलग-अलग समूह के लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
इन नए दिशा-निर्देशों में ड्राइवरों को बेहतर गाइडेंस और रणनीतिक पजिशन के जरिये, बेहतर लेन अनुशासन को बढ़ावा देने और ट्रैफिक को कम करने पर खास जोर दिया गया है. ये दिशानिर्देश आने वाले सभी नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और ग्रीनफ़ील्ड गलियार पर फेज वाइज लागू होंगे. इसके अलावा 20,000 से ज्यादा पैसंजर कार यूनिट्स (PCU) से ज्यादा का ट्रैफिक अनुभव करने वाले नेशनल हाइवेज को नए सड़क संकेतों के अप्लाई करने में प्राथमिकता दी जाएगी. मंत्रालय का उद्देश्य इन पर सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है, जिससे सडकों को दुर्घटना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी.