वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब कुछ महीनों का इंतजार रह गया है. अब से लगभग तीन महीने बाद भारत में विश्व कप का रोमांच देखने को मिलेगा. ICC के शेड्यूल अनुसार 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलगी.
क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम के लिए सभी टीमों के कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स चुनिंदा खिलाड़ियों को विश्व कप के स्क्वॉड में जगह देने की बात कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड चुना है.
वसीम जाफर ने 2023 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया चयन
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की पहली टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जायेगा. इसी बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबजा वसीम जाफर ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी है. जाफर ने टीम चयन के दौरान कहा कि ‘मैं वर्ल्ड कप के लिए 3 ओपनर को अपनी टीम में जगह दूंगा. बेशक, शिखर धवन को टीम में ना चुना जाएग लेकिन मैं उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में जगह दूंगा.’
उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. इस टीम में उन्होंने 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 1 स्पिनर समेत 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए जिस टीम का चयन, उसे बैलेंस टीम कहना गलत नहीं होगा.
वसीम जाफर की वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन (विकेटकीपर)