Bank Five Days in Weak: आने वाले दिन बैंक कर्मियों के लिए खुशी भरे हो सकते हैं क्योंकि अब बैंककर्मियों को हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करना पड़ सकता है और उन्हें हफ्ते में दो दिन छुट्टी यानी कि शनिवार-इतवार मिल सकता है। लाइव मिंट की खबर के मुताबिक 28 जुलाई को आईबीए यानी कि इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज की एक अहम मीटिंग होने वाली है, जिसमें बैंककर्मियों के ‘फाइव डेज इन वीक’ पर काम करने पर सहंमति बन सकती है।
खबर के मुताबिक मीटिंग में बैंक कर्मियों के पांच दिनों तक काम करने का प्रपोजल रखा जा सकता है। आपको बता दें कि अभी तक बैंककर्मियों को इतवार के अलावा महीने के सेकंड और फोर्थ शनिवार को ही छुट्टी होती है। अगर मीटिंग में इस बात पर सहमति बनती है तो निश्चित तौर पर ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी बैंककर्मियों के लिए होगी।
RBI करता है छुट्टी का कैलेंडर जारी
वैसे आपको बता दें कि आरबीआई हर महीने बैंक की छुट्टी का कैलेंडर जारी करता है। जुलाई महीने के 24 दिन आज गुजर चुके हैं। ऐसे में इस महीने निम्नलिखित तीन दिन और बैंकों में छुट्टी रहेगी इसलिए अगर आपको कुछ बैंक का काम करना है तो जरूर निपटा लें।
29 जुलाई : मुहर्रम और चौथा शनिवार
30 जुलाई : संडे
31 जुलाई : शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)
इंडियन बैंक एसोसिएशन के बारे में खास बातें जानिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को शार्ट में IBA कहते हैं। इसकी स्थापना 26 सितंबर 1946 को हुई थी। पहले इस एसोसिएशन में 22 इंडियन बैंक मेंबर्स के रूप में शामिल थे। लेकिन अब इसमें करीब 150 कंपनियों के सदस्य शामिल हैं। इस एसोसिएशन को बनाने का मकसद सिर्फ बैंकों के रख-रखाव और उनके विकास के लिए काम करना है। IBA का प्रबंधन एक समिति करती हैं,
इस समिति में निम्नलिखित बैंक शामिल हैं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state Bank of India)
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank)
ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank Of Commerce)
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एण्ड जयपुर (State Bank Of Bikaner And Jaipur)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
केनरा बैंक (Canara Bank)
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
इंडियन बैंक (IDBI Bank)