Mobile blast in Air India flight: एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, उदयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, जब एक पैसेंजर के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई।
फ्लाइट के टेकऑफ के समय यात्री का मोबाइल फट गया था, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान की लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के मुताबिक, एयरइंडिया की फ्लाइट संख्या-470 में ये हादसा हुआ। इस फ्लाइट ने उदयपुर से दिल्ली के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक यात्री के मोबाइल की बैटरी फट गई। इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की कुल संख्या 140 थी। फोन की बैटरी फटने का धमाका इतना तेज था कि प्लेन में बैठे सारे यात्री डर गए। इसके बाद सारे क्रू मेंबर्स इकट्ठा हुए और फिर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।