संवासिनी कांड को लेकर वाराणसी कोर्ट में आज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को पेश होना है. कोर्ट आज यह तय करेगी कि कांग्रेस नेता के खिलाफ केस का ट्रायल चलेगा या नहीं.
वाराणसी: 23 साल पहले हुए संवासिनी कांड में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की शनिवार को वाराणसी कोर्ट में पेशी होनी है.
सुरजेवाला को लेकर आज कोर्ट यह तय करेगा कि उनके खिलाफ केस का ट्रायल चलेगा या नहीं.
दरअसल, 23 साल पहले संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में केस दर्ज किया गया था. मामले में हाईकोर्ट में इस मुकदमे को रद्द करने की याचिका भी सुरजेवाला की तरफ से दाखिल की गई थी. इसके खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुरजेवाला को राहत नहीं दी.
आरोप है कि 23 अगस्त 2000 को युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी आयुक्त कार्यालय में जबरन घुसे थे और वहां प्रदर्शन किया गया था. इसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं को फर्जी ढंग से आरोपी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन हुआ था. पिछले महीने एमपी एमएलए कोर्ट विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सुरजेवाला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है. फिलहाल, आज सुरजेवाला वाराणसी कोर्ट में पेश होंगे.