चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएबीएच के मानकों के अनुसार एक्स-रे कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासांउड तथा एक्स-रे मशीनों की टेली रिपोर्टिंग शुरू करने का विचार है। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को चंडीगढ़ में रेडियोलॉजिस्ट संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीनों से निकलने वाली किरणों से कर्मचारियों को शारीरिक बीमारियां होने की सम्भावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेडिएशन सेफ्टी नियमों के अनुसार कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा, प्रदेश में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए देश के अन्य राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बनाये जा रहे अस्पतालों के नये भवनों में कर्मचारियों के लिए रिहायशी मकान बनाये जाएंगे ताकि अस्पतालों में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की अधिक से अधिक उपलब्धता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 84 अस्पतालों को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसके तहत इन अस्पतालों में भी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के लिए रिहायशी मकान बनाने की व्यवस्था है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्रा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. कमला सिंह सहित विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।