Retial Inflation Data: जून में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 4.49 फीसदी पर जा पहुंची है जो मई 2023 में 2.96 फीसदी रही थी. जून 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.75 रही थी.
Retail Inflation Data For June 2023: चार महीने तक लगातार घटने के बाद महंगाई दर के आकड़ों ने फिर से यूटर्न ले लिया है. जून 2023 में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेज उछाल के चलते खुदरा महंगाई दर में फिर से इजाफा देखने को मिला है. जून महीने में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी रहा है, जबकि मई 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.31 फीसदी रहा था.
महंगी हुई खाने-पीने की चीजें
सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जून में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 4.49 फीसदी पर जा पहुंची है जो मई 2023 में 2.96 फीसदी रही थी. जून 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.75 रही थी.
महंगी हुई दाल – सब्जी
जून महीने में महंगाई दर में बढोतरी की बड़ी वजह दालों की कीमतें हैं. जून में दालों की महंगाई दर 10.53 फीसदी रही है जबकि मई में 6.56 फीसदी रही थी. साग-सब्जियों की महंगाई दर जून में -0.93 फीसदी रही है जबकि मई में -8.18 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई बढ़कर 19.19 फीसदी रही जो मई में 17.90 फीसदी रही थी. दूध और उससे जुड़े प्रोडक्टस की कीमतें अभी भी 8.56 फीसदी पर बनी हुई है जबकि मई में 8.91 फीसदी थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 12.71 फीसदी रही जो मई में 12.65 फीसदी रही थी. हालांकि ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर -18.12 फीसदी पर आ गई जो मई में -16.01 फीसदी रही थी. चीनी की महंगाई दर 3 फीसदी रही जो बीते महीने 2.51 फीसदी रही थी.