नगर निकायों में आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विभाग के तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है. क्योंकि विभाग का खुद मानना है भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद उनके विभाग की छवि खराब हो रही है.
Haryana News: हरियाणा में नगर निकायों में लगातार आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया गया है. सभी जिलों में एक-एक फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम बनाई गई है ताकि बेईमान कर्मचारियों की अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार को रोका जा सके. यहीं नहीं इस टीम के हेड की नियुक्ति भी की गई है. इस टीम का हेड दूसरे जिले के अफसर को बनाया गया है ताकि पक्षपात ना किया जा सके. ये हेड कभी भी नगर निकायों में छापेमारी कर सकते है. जिसके बाद इन्हें अपनी रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी, इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
लगातार मिल रही थी शिकायतें
विभाग ने खुद ने स्वीकार किया है कि विकास कार्यों में अनिमियता, अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण और स्वामित्व योजना के तहत, नगर निकाय के दुकानों की बिक्री, संपत्ति कर संबंधी जैसे मुद्दों को लेकर उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही है. कई सरकार एजेसिंयों के द्वारा जनता द्वारा की गई शिकायतों को लेकर भ्रष्टाचार में लिप्त नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ जांच की जा रही है. विभाग का मानना है कि लगातार आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विभाग की छवि खराब हो रही है.
फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के पास होंगे ये अधिकार
किसी भी नगर निकाय की शिकायत मिलने के बाद फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के हेड द्वारा इसकी जांच की जाएगी. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम हेड के द्वारा समय-समय पर नगर निकायों की सीमाओं में हो रहे अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अवैध विज्ञापन की जांच करेंगे. नगर निकाय के क्षेत्र में अगर अवैध रूप से होर्डिंग लगाए गए है तो उसकी भी जांच की जाएगी. इसके अलावा निदेशालय की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार विकास कार्यों की जांच की जाएगी. वहीं नगर पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच का अधिकार भी इस फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम हेड के पास होगा. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम हेड को जिला उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त की तरफ से भी पूरा सहयोग करना होगा.