पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली हो गई है: अभय चौटाला
हमारी जांच तो दस साल कांग्रेस ने हर एजेंसी से करवा ली अब अपनी जांच से क्यों भाग रहे हैं भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़ : इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड प्लाट अलॉटमेंट घोटाले में एफआईआर दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से बौखला गए हैं और उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली हो गई है। इनेलो नेता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में दस सालों तक कांग्रेस की सरकार थी और दोनों सरकारों ने दस साल तक चौधरी देवीलाल ट्रस्ट सहित उनसे संबंधित तमाम मामलों की सीबीआई, ईडी, आईटी और विजिलेंस सहित हर प्रकार की एजेंसियों से बार-बार जांच करवाई, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा तो अभी जांच शुरू होने से पहले ही पूरी तरह बौखला गए हैं और अपने घपलों, घोटालों व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने और लोगों का ध्यान हटाने के लिए ऐसी घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं। इनेलो नेता ने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा देवीलाल ट्रस्ट की जांच करवाए जाने की मांग पर कहा कि जब प्रदेश में हुड्डा की सरकार थी तो अन्य एजेंसियों के साथ-साथ विधानसभा की कमेटी बनाकर भी करवा ली थी, लेकिन इन्हें कहीं कुछ गलत नहीं मिला। अब बौखलाहट में ऐसे ब्यानों पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा अपने आपको बेदाग और पाक-साफ मानते हैं तो फिर वे जांच से क्यूं भाग रहे हैं? अगर निर्दोष होंगे तो जांच में सामने आ जाएगा और अगर घपले-घोटाले किए होंंगे तो वे भी लोगों के सामने जरूर आने चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो ने हुड्डा सरकार के तमाम भूमि घोटालों, भ्रष्टाचार व नियम-कायदों के विपरीत किए गए कार्यों की एक चार्जशीट बनाकर प्रदेश के राज्यपाल व सरकार को सौंपी है और भाजपा सरकार को चाहिए कि चुनाव से पहले लोगों से किए वायदे अनुसार सरकार हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों और भ्रष्टाचार की विस्तृत जांच करवाए ताकि प्रदेश के लोगों के सामने सच्चाई आ सके। इनेलो नेता ने कहा कि पहले मामले में एफआईआर दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री इस तरह से बौखला गए हैं और इनेलो की 400 से ज्यादा पृष्ठों की चार्जशीट पर जब कार्रवाई शुरू होगी तो भूपेंद्र हुड्डा अपना मानसिक संतुलन भी पूरी तरह से खो बैठेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि दस साल तक हुड्डा सरकार के दौरान कौन किससे कैसे मिला हुआ था और कौन किसको करोड़ों अरबों के रुपए पहुंचा रहा था, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में दस साल तक कांग्रेस शासन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा इनेलो नेताओं के खिलाफ तमाम तरह के झूठे मुकद्दमे दर्ज करवाने और षड्यंत्र रचने में लगे रहे लेकिन अभी उनके खिलाफ पहले मामले में ही जांच शुरू नहीं हुई है तो उससे पहले ही वे पूरी तरह से बौखला गए हैं। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हजारों एकड़ जमीन भूपेंद्र हुड्डा ने भू-माफिया के साथ मिलकर कौडिय़ों के भाव बिकवाने का काम किया और दोनों हाथों से सीएलयू व लाइसेंस के माध्यम से जिस तरह से लूटा उन सभी मामलों की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाई जानी बेहद जरूरी है ताकि हरियाणा का अरबों रुपए का भूमि घोटाला बेनकाब हो सके।
इनेलो नेता ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का दोगला चेहरा प्रदेश के लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुका है और हर कोई जानता है कि प्रदेश में आरक्षण आंदोलन के दौरान आग लगाने और प्रदेश का माहौल बिगाडऩे और निर्दोष लोगों की हत्या करवाने के लिए कौन दोषी है? उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के करीबी उनके सलाहकार प्रो. विरेंद्र की आडियो वायरल होने और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होने के बाद प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई आ चुकी है। इनेलो नेता ने प्रदेश के हालात बिगाडऩे के लिए कांग्रेस व भाजपा दोनों को बराबर का दोषी ठहराते हुए कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थों और वोट की राजनीति के लिए दोनों दलों ने प्रदेश को आग में झोंकने का काम किया। इनेलो नेता ने कहा कि आज एकमात्र इनेलो ही ऐसी पार्टी है जो प्रदेश में आपसी भाईचारा मजबूत करने और जात-पात से ऊपर उठकर लोगों में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के प्रयासों में जुटी हुई है।
इनेलो नेता ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने लोगों से जितने भी वायदे किए थे उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया और वादे पूरे करने की बजाय वादों के विपरीत काम कर रही है और लोगों का ध्यान बंटाने के लिए आए दिन नित नए शिगूफे छोड़ रही है। इससे पहले इनेलो नेता ने हथीन व बल्लबगढ़ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर आयोजित सद्भावना सम्मेलनों को संबोधित किया और लोगों से आपसी पे्रम-प्यार व भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। इन सभाओं को विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बॉबी, प्रवीण डागर, महेद्र सिंह सहरावत, कुलदीप सिंह एडवोकेट, डॉ. शक्ति सिंह रावत, कमला तेवतिया, आशा लांबा व जीतू दिगॉड के अलावा जिला व हलका अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सम्बोधित करते हुए बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने और आपसी पे्रम प्यार बनाए रखने की अपील की।इंडियन नेशनल लोकदल