Delhi Election 2025 (Swati Maliwal): दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोली हुई हैं। स्वाति मालीवाल आये दिन आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की खुलकर आलोचना कर रही हैं। अब स्वाति मालीवाल ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दी है। साथ ही ये भी बताया है कि दिल्ली के लिए भाजपा या कांग्रेस कौन ही सरकार बेहतर है?
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला किया और राजधानी के बुनियादी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की आलोचना की। उन्होंने सरकार पर दिल्ली को ”अफ्रीका का सूडान” बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ”दिल्ली को दिल्ली रहने दो, ज्यादा अफ्रीका का सूडान बनाने की जरूरत नहीं है।”
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा, ”मैं चैनल के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को चुनौती देती हूं…वो मेरे सामने और लाइव टीवी पर दिल्ली की हालत पर बहस करे। मुझे समझ में नहीं आता है कि वो इतना डरते क्यों हैं।”
स्वाति मालीवाल ने बताया दिल्ली के लिए भाजपा या कांग्रेस? कौन है बेहतर?
स्वाति मालीवाल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को खारिज कर दिया है। दिल्ली में भाजपा या कांग्रेस के साथ दिल्ली का हित ज्यादा है? इसके जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा, ”देखिए, हमारे देश में अगर कोई सवाल पूछता है, कोई भी लीग से अलग हटता है तो फिर उसपर ज्यादा सवाल उठाए जाते हैं, मैं सिर्फ वो काम कर रही हूं…जो एक संसद की सदस्य को करना चाहिए, एक सांसद का ये काम बनता है कि वो ग्राउंड पर जाए और लोगों की परेशानी सुने, मैं ये मानती हूं कि जो मेरी पार्टी है, उसकी जो लीडरशिप हो रखी है, वो इतने बैहरे हो चुके हैं कि उनको सुनाई ही नहीं दे रहा है…वो ग्राउंड पर जा ही नहीं रहे हैं, मैं चाहती हूं कि वो चीजें देखें और समझे।”
क्या दिल्ली में आप कि सरकार आने वाली है? स्वाति मालीवाल ने कहा, ”दिल्ली की जनता बहुत समझदार है, वो सोच-समझकर वोट करेगी, वो ऐसे लोगों को वोट देगी, जो काम करेगी, जो कि कुछ बदलाव दिल्ली में ला सकते हैं, मैं आप वालों को खुला कर रही हूं कि अपनी स्थिति सुधारो…वरना हार जाओगे…। दिल्ली की समस्या को राजनीति के चश्मे से अभी नहीं देखना चाहिए। मैं सिर्फ चुनावी मौहाल में सवाल नहीं उठा रही हूं…मैं कई महीनों से ऐसा करती आई हूं। मैंने पहले भी दिल्ली सरकार के कामों पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली में सरकार चाहे किसकी भी बने, मैं उनसे भी यही सवाल करूंगी।”
स्वाति मालीवाल बोलीं- ‘मैं अरविंद केजरीवाल नहीं हूं कि बदले की भावना…’
स्वाति मालीवाल ने कहा, ”मैं ये चाहती हूं कि दिल्ली की जनता विवेक से काम करे और सोच-समझकर वोट करे। मैं बदल की राजनीति नहीं करती हूं। मैं कोई अरविंद केजरीवाल नहीं हूं कि कांग्रेस के साथ ना बने तो राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे दिया और जब चीजें उनके हित में हो तो तारीफ कर दो।”