ग्रुप-ए और बी की भर्तियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी आंसर-शीट देख सकेंगे
HPSC अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखाएगा
अभ्यार्थी 500 रुपए फीस देकर आंसर शीट देख सकेंगे
इससे पहले आंसर-शीट नहीं दिखाने पर HPSC की भर्तियों पर सवाल उठते रहे है
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ने आंसर शीट दिखाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है
आयोग आंसर शीट दिखाने को पोर्टल बनाएगा
इस पोर्टल पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिसके बाद अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखाने की तारीख औऱ तय कर दिया जाएगा