दिल्ली ब्रेकिंग
*हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक पीसी*
*दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बोले मोहनलाल कौशिक*
दिल्ली की जनता ने दोनों पार्टी के शासन को देख लिया है और अब जनता भारतीय जनता पार्टी को लाने का मन बना लिया है
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़ी मैंडेट से आएगी
*वोटर लिस्ट को लेकर बोले मोहनलाल कौशिक*
कई पार्टी को इस तरह की बात करने की आदत हो गई है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, यह सब आरोप बेबुनियाद है
*जाट रिजर्वेशन पर बोले मोहनलाल कौशिक*
चुनाव के समय इन्हें इस तरह की बात ध्यान में आती है
*हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में ड्यूटी ना लगने पर बोले मोहनलाल कौशिक*
जिस प्रकार से हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की घुटबाजी है और कांग्रेस पार्टी के नेता एक दूसरे को आपस में नीचे दिखाने के प्रयास में है कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व उन्हें बुलाने लायक नहीं समझा
जिस प्रकार काम उन्होंने हरियाणा में किया है उससे भी खराब काम दिल्ली में करेंगे
*नेता प्रतिपक्ष पर बोले मोहनलाल कौशिक*
किसी नए व्यक्ति को जिम्मेदारी देने का सोच रहे हैं कांग्रेस
अगर भूपेंद्र सिंह हुडा को बनाना होता तो अभी तक बना दिया होता
हो सकता है अगले 5 साल में सोच लेंगे
कांग्रेस ने बड़े लंबे समय तक राज किया है और बहुत लूट की है