*केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*
*हरियाणा ने नशीली दवाओं की तस्करी और लत से निपटने के प्रयासों को किया मजबूत-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*
*हरियाणा ने उत्तरी भारत में नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने में सहयोग को मजबूत करने के लिए अंतरराज्यीय सचिवालय की स्थापना की- मुख्यमंत्री*
*नशीली दवाओं के मामलों में सजा की दर 48 प्रतिशत से बढ़कर हुई 54 प्रतिशत-मुख्यमंत्री*
*3,445 गांव और 774 वार्ड नशा मुक्त घोषित, 161 नशा मुक्ति केंद्र किये स्थापित*
*50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त और प्रदेश में 161 नशा मुक्ति केंद्र किये स्थापित-मुख्यमंत्री*
*फास्ट-ट्रैक कोर्ट और त्वरित फोरेंसिक रिपोर्ट से कानूनी कार्यवाही में आती है तेजी-मुख्यमंत्री*