*मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन*
हमारे लिए गर्व की बात है पलवल 4 दिनों तक खेलो इंडिया के माध्यम से राज्य यूथ महोत्सव में जो हिस्सा लिया है
जो वहां से जीतकर आए है चंडीगढ़ से राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जा रहे है आप सबको बहुत बहुत बधाई
अब हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज है, आपके सामने पहले पलवल का चैलेंज थे अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा चैलेंज है
इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चैलेंज मिलेगा
आप सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं- सीएम
मुझे पूर्ण विश्वास है जहां हरियाणा का युवा होता है वह झंडे जरूर गाड़ता है
पूरे देश से जितने प्रतिभागी वहां पर हिस्सा लेगे लेकिन मेडलों की सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा के होगे– सीएम
जब हम एक लक्ष्य निर्धारित करते है, तो हम उससे आगे बढ़ जाते है
स्वामी विवेकानंद ने अपने शब्दों में कहा भी है जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो तब तक रुको नहीं निरन्तर आगे बढ़ना है- सीएम