Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर के भांकरोटा में 20 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड के बाद मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार रात दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह 35 वर्षीय बंशीलाल की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।
तीन मौतें, 13 मरीजों का इलाज जारी
मंगलवार देर रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती विजिता और विजेंद्र की मौत हो गई। इसके कुछ ही घंटों बाद बंशीलाल भी जिंदगी की जंग हार गए। अस्पताल में अब भी 13 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम इन मरीजों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।
गंभीर घायलों पर डॉक्टरों का फोकस
डॉ. राकेश जैन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।