Protests Against Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर से लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक कांग्रेस और बीएसपी दोनों ही इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
प्रदर्शन, लाठीचार्ज,पानी की बौछारें, हिरासत जैसी हलचल ने देश में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है। आइए इस पूरे विवाद और उसके असर को समझते हैं…
रायपुर में कांग्रेस का मार्च और हिरासत
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अमित शाह के बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रायपुर के गांधी मैदान से सीएम हाउस की तरफ मार्च करते वक्त पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने वाले गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
लखनऊ में बीएसपी का विरोध
उत्तर प्रदेश में बीएसपी ने लखनऊ और दिल्ली सहित कई जगह प्रदर्शन किया। बीएसपी प्रमुख मायावती ने गृह मंत्री के बयान को लेकर कहा कि बाबा साहब दलितों, वंचितों और शोषितों के लिए भगवान समान हैं। उन्होंने अमित शाह से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। बीएसपी नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की भी योजना बनाई।