Champions Trophy 2025: आईसीसी ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 2025 में पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेला जाएगा।
कहां होगा भारत-पाक मैच? (Champions Trophy) इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी को होगा। टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि भारत के सभी मैच दुबई में हों, और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में ही होगा।
भारत सरकार ने नहीं दी थी पाकिस्तान जाने की इजाजत
पाकिस्तान में होने जा रहे इस टूर्नामेंट को लेकर भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके कारण बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिससे टूर्नामेंट के शेड्यूल के घोषित होने में एक महीने की देरी हुई।