Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजधानी में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई। इस बैठक में 35 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि 28 सीटों पर नाम तय कर लिए गए। वहीं बची हुई 7 सीटों को फिलहाल पेंडिंग में रखा गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा (Alka Lamba) का नाम तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कांग्रेस सीईसी की यह दूसरी बैठक थी।
देवेंद्र यादव ने कही ये बात
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी की CEC बैठक पर कहा आज की हमारी बैठक में कई नाम क्लियर हो चुके हैं, बहुत जल्द हम वह लिस्ट जारी करेंगे। कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर चर्चा की जरूरत है, हम उस पर दोबारा चर्चा करेंगे। युवा, महिलाएं, सभी को इसमें शामिल किया गया है। पिछले 11 साल में दिल्ली में केजरीवाल सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल में अमीर और गरीब के बीच की खाई बहुत बढ़ गई है, इसलिए हमारे घोषणापत्र में कुछ ऐसी चीजें होंगी जो समाज में जो पिछड़े हैं, उन्हें ताकत प्रदान करेंगी।
घोषणापत्र में कई वादें कर सकती है कांग्रेस
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र के लिए भी तैयारी शुरू कर दी हैं, इसके लिए कांग्रेस नेताओं की मीटिंग है, जिसमें संकेत दिए गए हैं कि कांग्रेस महिलाओं के लिए हर महीने 3 हजार रुपये और 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा अपने घोषणापत्र में कर सकती है।
कांग्रेस में शामिल हुए कई नेता
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है। आप पार्टी के दो पूर्व नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और कर्नल देवेंद्र सहरावत ने आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले राजेंद्र पाल गौतम और अब्दुल रहमान भी कांग्रेस में शामिल हुए थे।
कांग्रेस जारी कर चुकी है पहली सूची
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। इस सूची में कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इस सूची में बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव (Devendra Yadav), वजीरपुर से रागिनी नायक, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त को टिकट दिया था। सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदीत अग्रवाल और सीलमपुर से अब्दुल रहमान (Abdul Rehman) को टिकट दिया था।