बालासोर : भारत ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर से शौर्य मिसाइल ने नए वर्जन का सफल परीक्षण किया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है। यह मिसाइल 800 किमी दूर तक टारगेट को तबाह कर सकती है। भारत ने इस आधुनिक मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब एलएसी पर चीन के साथ तनाव चरम पर है। मौजूदा मिसाइलों के मुकाबले यह हल्की है और इस्तेमाल में भी आसान है। सूत्रों ने बताया कि टारगेट की ओर बढ़ते हुए अंतिम चरण में यह हाइपरसोनिक स्पीड हासिल कर लेती है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस साल घोषणा के बाद डीआरडीओ स्ट्रैटिजिक मिसाइल की फील्ड में देश को पूर्ण रूप से आत्मनिर्मर बनाने के प्रयास में है।
‘ब्रह्मोस मिसाइल’ का भी हो चुका है सफल परीक्षण
भारत ने इस बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया है, जो 400 किमी दूर तक टारगेट को हिट कर सकती है, जो पिछली मिसाइल की क्षमता से 100 किमी अधिक है। शौर्य मिसाइल का पहला परीक्षण 2008 में ओडिशा के चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज से किया गया था। इसके बाद सितंबर 2011 में इसका दूसरा परीक्षण किया गया था। पहले इसकी क्षमता 750 किमी दूर तक परमाणु हथियार ले जाने की थी।