*क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने 2 बदमाशों को ढ़ेर कर दिया*
फतेहाबाद में कस्टडी से बदमाश को छुड़ाने की कोशिश में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने 2 बदमाशों को ढ़ेर कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। जिसे फतेहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ बड़ोपल के पास हुई। पुलिस यहां रवि नाम के बदमाश को फरीदाबाद जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। कोर्ट में पेश करने के बाद वापस लौटते वक्त पुलिस टीम यहां एक ढ़ाबे पर रुक गई।
इसी दौरान उसके 3 बाइक सवार साथियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। उनके फायरिंग करने पर दोनों तरफ से गोलियां चली। जिसमें पेशी पर लाया रवि और उसे छुड़ाने आया उसके साथी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की गोली अंकित के सिर में लगी। जिससे अंकित की वहीं पर मौत हो गई। इसी दौरान मौका पाकर रवि वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागता रहा। जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चला दी। जिससे रवि जख्मी होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई। बाकी 2 बदमाश वहां से फरार हो गए।