विदेश में राहुल गांधी का कौन? अमित शाह के इंटरव्यू पर विवाद, कांग्रेस ने राहुल कंवल को किया ब्लैकलिस्ट
Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। जिसमें अमित शाह राहुल गांधी के बार-बार विदेश जाने पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में देश के मशहूर पत्रकार राहुल कंवल भी हैं। वीडियो पर विवाद इतना हुआ कि कांग्रेस ने राहुल कंवल को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
ये वीडियो ‘आजतक’ चैनल के ‘एजेंडा आजतक’ का है। जिसमें अमित शाह पहुंचे थे। अमित शाह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहते हैं, ”जब भी सदन होता है, बाहर से कोई आरोप आ जाता है और ये लेकर जर्सी पहनकर घूमते हैं। उनका (राहुल गांधी) प्रेरणास्रोत ही बाहर है…उसमें मुझे तो हैरानी नहीं है…मुझे तो मालूम है क्योंकि उनका प्रेरणास्रोत बाहर है।”
जब राहुल कंवल ने पूछा, क्यों राहुल गांधी का प्रेरणास्रोत बाहर है?
अमित शाह की बातों को सुनने के बाद राहुल कंवल उनको काउंटर करते हुए पूछते हैं…क्योंकि उनका (राहुल गांधी) प्रेरणास्रोत बाहर है? अमित शाह कहते हैं, ”छोड़िए मैं निजी बातें करना नहीं चाहता हूं…” राहुल कंवल कहते हैं, निजी बात क्या? जिसपर अमित शाह कहते हैं, ”छोड़िए, पब्लिक सब समझ गई है। आप (राहुल कंवल) नहीं समझे हो तो थोड़ा पब्लिक में पूछ लेना, यहां किसी को भी खड़ा करो…सब आपको बता देंगे…आप खड़ा करो…आपको जवाब मिल जाएगा…।”
https://twitter.com/i/status/1868481900635185581
इस पर कार्यक्रम में आए एक शख्स ने राहुल कंवल से माइक पर कहा कि, ”विदेश में कोई रहता है… मिसेज।” अमित शाह ये बात सुनकर हंसने लगते हैं और कहते हैं…हर महीने पर विदेश जाते हैं…इसलिए कह रहे हैं। अभी थोड़ा और पीछे हो जाओ…कैसेट रिवाइंड करो तो और याद आएगा।”