पंचकूला : उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में 21 जून को चंडीगढ़ में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के लिए जिला से संबंधित किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में बैठक हुई।
उपायुक्त ने कहा कि चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य से स्कूल-कालेज के विद्यार्थी, वालिंटीयर, पुलिस कर्मचारियों का दल व विभिन्न विभागों के वालिंटीयर सहित करीब 10 हजार लोग भाग लेंगे। इसके लिए सभी विभाग अपनी तैयारियां अभी से पूरी कर लें। इन सभी प्रतिभागियों को 18 व 19 जून को को ड्रेस में रिहर्सल करनी है। इसके लिए परिवहन विभाग बसों की व्यापक व्यवस्था करेगा। पंचकूला में 18 से 21 जून तक योगा कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए आवास की सुविधा दी जानी है, इसके लिए नगराधीश अन्य अधिकारियों के साथ जगहोंं का चयन करें।
डा. मित्तल ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने से संबंधित तैयारियां समय पर पूरा करें ताकि योग दिवस पर किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को योग दिवस के लिए ज्यादा से ज्यादा संया में तैयार करें और योग दिवस के योगायास करवाएं। पुलिस विभाग सुरक्षा के लिए प्रबंध करें, परिवहन विभाग योगा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, नगर निगम के आयुक्त जगदीप ढांडा, नगराधीश ममता शर्मा, एसीपी मुनीष सहगल व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।